लगातार बारिश से नवनिर्मित एन०एच०-107 सड़क हुआ जलमग्न सड़क से ऊपर नाला

 


के.नगर/मो.अव्वल

पूर्णियाँ: तीन दिनों से लगातार बारिश से पूर्णिया में जहां 50 एमएम तक की बारिश का रिकार्ड दर्ज किया गया है। वही नवनिर्मित एनएच-107 पूर्णिया-सहरसा मार्ग में जगह-जगह पानी भर गया है। बनभाग पुल सहित बनभाग चौक से आगे मिलिया कॉन्वेंट से पुरब सड़क पानी लगे होने की वजह से जर्जर हो गया है, तो के.नगर चौक स्थित प्रखण्ड मुख्यालय से पुरब सड़क पर लगभग 80 फिट लम्बाई में पानी का जमाव हो गया है।जबकि यहां पर नाले का निर्माण किया गया है जो अपूर्ण है।


ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर सड़क से ऊंची नाले का निर्माण के कारण पानी का बहाव नही हो रहा है। जिस कारण सड़क पर ही पानी का ठहराव हो जाता है, जिससे आने जाने वाले वाहनों को पानी से ही गुजरना पड़ता। भारी भरकम वाहन के पानी से गुजरने पर वाहन के दबाव से 10 फिट दूर तक पानी का छिड़काव पहुँच जाता है जिससे आस पास के दुकानदारों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वही स्थानीय निवासी रामानंद साह ने बताया कि सड़क पर जलजमाव के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए गंदे पानी से गुजर कर जाना होता है। एक लेन में जलजमाव है तो दूसरे लेन का निर्माण गुणवत्ताहीन होने के कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने साशन-प्रशासन से जर्जर सड़क की स्थिति में सुधार की माँग किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post