पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
जानकीनगर थाना पुलिस ने कॉफी शॉप के आड़ में स्मेक का कारोबार करते 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 21 ग्राम स्मेक भी बरामद किया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिमन्यु कुमार यादव उर्फ़ ललटू पिता-शोभाकांत यादव साकिन- रामपुर तिलक वार्ड नंबर 11 एवं अरुण कुमार यादव पिता शिवनारायण यादव साकिन- लादूगढ़ वार्ड नंबर 8 दोनों थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया शामिल हैं।
बताया जाता है कि पुलिस को रात्रि को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम रामपुर तिलक वार्ड नंबर 11 में एक व्यक्ति अपने घर और कॉफी शॉप से चोरी छुपे नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहा है। जिसके बाद एक गठित पुलिस टीम के द्वारा ग्राम रामपुर तिलक वार्ड नंबर 11 में घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में अरुण कुमार यादव के जानकीनगर स्थित कॉफी शॉप से 9 ग्राम स्मैक बरामद किया गया एवं अभिमन्यु कुमार यादव उर्फ़ ललटू के घर से 12 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग पश्चिम बंगाल से स्मैक लाकर यहां जानकीनगर एवं आसपास के क्षेत्र में स्मैक का कारोबार करते हैं। अनुसंधान के क्रम में उनके फाइनेंशियल रिकॉर्ड के अनुसार दोनों के खातों से पिछले दो महीने में करोड़ों का लेन देन किया गया है।