कोढ़ा/शंभु कुमार
अपने पुत्र की बरामदगी हेतु कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत रौतारा थाना क्षेत्र के निवासी मनोज महतो ने थाने में आवेदन दिया गया है।रौतारा थानाध्यक्ष के नाम से दिये आवेदन में पिडित ने जिक्र किया है कि दिनांक 29/8/23 को समय लगभग पांच बजे सुबह की बेला में मेरा पुत्र गौरव कुमार उम्र 15 वर्ष कोचिंग पढ़ने के लिए गया था।
मुझे मालूम हुआ कि वह कोचिंग पढ़ने नहीं गया था उसी समय से मेरा पुत्र गौरव कुमार गायब हो गया।जिसका की अपने संबंधित परिवारजनों में भी काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला मेरे पुत्र का रंग सामान्य काला रंग का कपरा पहना हुआ था जिन्स पेंट भी पहने काले रंग का है।गौरव के पास एक मोबाइल भी है जिसका नंबर 7091962517 है।वही मामले को लेकर अपने पुत्र की बरामदगी हेतु पिता ने थाने में आवेदन देकर सूचना दी है।
0 Comments