कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो महलदार टोला ठाकुर स्थान में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मटका फोड़ने का कार्यक्रम को लेकर शनिवार को महलदार टोला में आयोजन समिति की वैठक का आयोजन किया गया। जिनमे आयोजक समिति के द्वारा विचार विमर्श करते हुए अगामी आयोजित जन्माष्टमी के कार्यक्रम 7 तारीख को 4 बजे शाम से रात्रि के 8:00 बजे तक मनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान भगवान कृष्ण की आस्था में मटका फोड़ने जैसी परंपरा पूरी विधि विधान के साथ की जाएगी । वही इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने सुरक्षा व शांतिपुर्ण मोहाल में कार्यक्रम संपन्न हो उसके लिए पुलिस बल की कार्यक्रम स्थल पर मांग की है।वही इस वैठक में आयोजन के कई सदस्यगण मौजूद थे।
0 Comments