शिक्षक के असामयिक निधन से शोक की लहर




कोढ़ा/शंभु कुमार 


रामाशंकर चौहान, प्रखंड शिक्षक मध्य विद्यालय मकईपुर, प्रखंड कोढ़ा जिला कटिहार की असामयिक मृत्यु लंबी बिमारी के कारण दिनांक 30.08

2023 को सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गया ।

शिक्षक के असामयिक निधन  से उनके पत्नी मंजू देवी पुत्र अभिषेक कुमार अखिलेश कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।


वहीं शिक्षक समाज के बिच रामाशंकर जी के निधन से शोक का मातम छाया हुआ है वहीं इनके निधन पर कोढ़ा प्रखंड के शिक्षक  ने कहा यह इनका असमय निधन हो जाना अपूर्णीय क्षति है हमलोग काफी सदमे में हैं। इस दुख भरी की बेला में ईश्वर ढांढस बढाये साथ ही सहनशक्ति प्रधान करें ।

Post a Comment

0 Comments