Top News

विश्व हिंदू परिषद मनाएगा 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस

 

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां: विश्व हिंदू परिषद की बैठक शनिवार को श्रीपुर में स्थित बाबा महंत स्थान पर आयोजित किया गया। बजरंग दल श्रीपुर  इकाई के संयोजक गंगा कुमार अध्यक्षता में बैठक  आयोजित कर अखंड भारत संकल्प दिवस श्रीपुर में मनाने का निर्णय लिया गया


  जिला अखाड़ा प्रमुख अभिनव कुमार केसरी नगर सह मंत्री प्रकाश कुमार  श्रीपुर इकाई सह संयोजक गुलशन कुमार कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस धूमधाम  से मनाया जाएगा, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। बैठक में  जिला  अखाड़ा प्रमुख अभिनव कुमार केसरी

पवन कुमार मिलन, केंद्र प्रमुख श्रीपुर इकाई मंटू कुमार,  सत्संग प्रमुख अंकित कुमार अखाड़ा प्रमुख मनीष कुमार सिंह सुनील कुमार मंडल  सीताराम ठाकुर नीरज कुमार मंडल अंशु कुमार लक्ष्मण कुमार मंटू कुमार हीरा कुमार शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post