Top News

महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से नदी कटाव का तेज

 

बायसी / मनोज कुमार

पूर्णिया : बायसी अनुमंडल क्षेत्र होकर बहने वाली महानंदा कनकई एवं परवन नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि होने लगी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नदी कटाव का खतरा बढ़ गया है वहीं ग्रामीण सहमे हुए हैं जल स्तर में वृद्धि के साथ बायसी प्रखंड के श्रीपुर मलाहा टोली पंचायत के डेंगरा गांव में नदी कटाव तेज हो गया है वही ग्रामीणों ने बताया कि जल स्तर में वृद्धि होने के बाद कटाव तेज हो गया है जबकि इस गांव में सैकड़ो लोग बसे हुए हैं लगातार नदी काटो से दर्जनों घर पानी में विलीन हो गया है वही युवा राजद प्रखंड सचिव मोहम्मद शाहनवाज आलम का कहना है कि जब हम लोग रात में सोते हैं तो नदी का डर सताने लगता है


वही ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जल स्तर वृद्धि होने के बाद भी प्रशासन की ओर से नदी कटाव को रोकने के लिए के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है जलस्तर में वृद्धि के साथ साथ नदी कटाव शुरू हो गया है वहीं जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से एक बार फिर महानंदा और कनकई एवं प्रमाण नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है वही वार्ड मेंबर मोहम्मद सफीक आलम का कहना है कि हम लोग 400 घर के आबादी हैं और दर्जनों घर पानी में विलीन हो गया है महानंदा नदी का रंग रूप फिर से विस्तार हो गया है जबकि नदी हमलोगी के घर से 1 किलो मीटर दूरी पर थी और आज नदी गांव से 50 मीटर की दूरी पर है अब हम लोग को नदी का डर सताने लगा है

वही जिला प्रशासन और विधायक से मांग की है कि जल्द से जल्द नदी कटाव को रोका जाए नहीं तो हम लोग 400 घर बेघर हो जाएंगे ना तो हम लोग के पास जमीन है ना तो रहने के लिए कोई घर होगा युवा राजद प्रखंड सचिव मोहम्मद शाहनवाज आलम वार्ड मेंबर मोहम्मद शरीफ आलम अब्दुस समद मोहम्मद यूसुफ एहसान आलम अन्य शामिल थे

Post a Comment

Previous Post Next Post