Top News

डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा फहराने को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया में डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा फहराने को लेकर जागरुकता हेतु तिरंगा रैली व प्रभात फेरी निकाली गई।इसमें शामिल सभी लोगों ने उत्साह के साथ भाग लेकर देशभक्ति की अलख जगाई।हर घर तिरंगा फहराने और 77 वेें स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए डाक विभाग ने पूर्णिया के गिरजा चौक स्थित प्रधान डाकघर से डाक अधीक्षक के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई


यह प्रभातफेरी प्रधान डाकघर गिरजा चौक से थाना चौक कचहरी आर एन साव चौक,जेल चौक होते हुए वापस गिरजा चौक पहुंची।प्रभात फेरी निकालकर डाक अधिकारी व कर्मियों ने हर घर तिरंगा,वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाकर लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत की।डाक अधीक्षक ने बताया कि हर घर तिरंगा फहराने को लेकर या प्रभात फेरी निकाली गई है

ताकि लोग जागरूक हो सके और ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने घरों में ऑफिसों में लोग झंडा फहराए।उन्होंने लोगों से अपील की है कि 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में झंडा फहराया झंडा खरीदने के लिए आप प्रधान डाकघर या जिले के किसी भी डाकघर से संपर्क कर सकते हैं जहां मात्र 25 रुपये में आपको तिरंगा झंडा मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post