भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णियां :भवानीपुर थाना के सुपौली पंचायत अंतर्गत दरगाहा चौक पर तेज रफ्तार ट्रक गाड़ी नंबर UP15DT5772 ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से हुआ घायल, ग्रामीणों ने बताया कि भवानीपुर इधर से रुपौली की ओर तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार मारी टक्कर इस घटना से महिला के हाथ फैक्चर हो गया
गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से पूर्णिया ले जाया गया घायल महिला की हुई पहचान तिनटँगा गांव के मीना देवी के रूप में हुए हैं।परिजनो ने बताया कि मोटरसाइकिल से तीनटंगा दियारा से बरहरा कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर भिट्टा गांव जाने के क्रम में दुर्घटना हुआ
बाइक चालक का नाम अभिनंदन कुमार पिता वकील मंडल साकिन भीम दास टोला तीनटंगा दियारा थाना रंगरा चौक जिला भागलपुर जबकि दूसरी घायल महिला स्वर्गीय श्यामल मंडल सेवानिवृत्त शिक्षक की पत्नी मीना देवी उम्र 60 वर्ष बुरी तरह से घायल हुई है ।भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया चालक फरार हो गया है परिजनों के द्वारा ट्रक को लाने नही दिया। ट्रक के पास एक चौकीदार को रखा गया है।



Post a Comment