सेंट जेवियर्स स्कूल किशनगंज का नया कारनामा ,सरकारी स्कूल के शिक्षक को किया बहाल

 




किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़


अपने कारनामों की वजह से हमेश सुर्खियों में बने रहने वाला सेंट जेवियर्स स्कूल एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल विद्यालय में सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा पढ़ाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मो शाहजहा  मनोरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है ।लेकिन नियमो के विपरीत मो शाहजहा सेंट जेवियर्स स्कूल में नौकरी कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2022 से उनके द्वारा कक्षा 9 एवं 10 में क्लास लिया जा रहा है और उसके एवज में वो सैलरी भी ले रहे है।




 जानकारों की माने तो बिहार हो या फिर बंगाल सरकारी विद्यालय के शिक्षक किसी निजी विद्यालय में नही पढ़ा सकते बावजूद इनके द्वारा यहां बच्चो का क्लास लिया जा रहा है । विद्यालय के प्रिंसिपल फुलेजेंस टोपनो का कहना है की मुझे जानकारी नहीं थी की मो शाहजहा सरकारी विद्यालय में शिक्षक है अगर ऐसी बात है


तो मैनेजमेंट से बात कर कारवाई की जाएगी ।प्रिंसिपल भी मानते है की सरकार ने जो नियम बनाया है उसके अनुसार चलना है ।ऐसे में देखने वाली बात होगी की विद्यालय प्रबंधन या फिर शिक्षा विभाग इस पूरे मामले पर क्या कदम उठाता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post