किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़
9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है उसी क्रम में गुरुवार को दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सदर अस्पताल से जुलूस निकालकर समाहरणालय पहुंची कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुर्दाबाद का नारा लगाया ।इस दौरान समाहरणालय मुख्य द्वार के निकट आशा कार्यकर्ताओं ने जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के काफिले को भी कुछ देर के लिए रोक दिया और नारेबाजी करने लगी। जहा डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन को जाने दिया।बता दे की जिला पदाधिकारी ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को मिलने का समय दिया है ।
प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने कहा की हम सभी आशा कार्यकर्ताओं को 1000 के बदले कम से कम 10,000 मासिक मानदेय दिया जाए साथ ही आशा फैसिलिटेटर को 20 दिन के बदले 30 दिन की राशि दी जानी चाहिए । वही आशा कार्यकर्ताओं ने कहा की सेवा समाप्ति के बाद पेंशन की सुविधा लागू किया जाना चाहिए और सभी को सरकारी सेवक का दर्जा मिलना चाहिए। वही आशा कार्यकर्ताओं ने कहा की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा।