निकाह तलाक हलाला में उलझा रहा पुलिस परिवार परामर्श केंद्र

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 34 मामले की सुनवाई हुई। डगरुआ थाना क्षेत्र के एक मामलें में पत्नी ने कहा कि   हजूर मेरा पति मुझे तलाक दिया उसके बाद अपने देवर से हलाला करवाया। फिर पति मेरे साथ फिर से शादी कर लिया। मुझे अपने पति से एक लड़का और एक लड़की है उसके बाद मेरा पति दूसरी लड़की से शादी कर लिया उससे भी एक लड़का है। अब फिर से मुझे तलाक देने की धमकी देता है


 प्रतिवादी पति आरोप का खंडन करता है कहता है यह झूठ बोलती है। अपनी मर्जी की करती है बिना पूछे घर से चुपचाप निकल जाती है। वहीं पहली पत्नी का यह भी आरोप है कि सौतन उसपर हुक्म चलाती है। जिसके बाद काफी जद्दोजहद के बाद पति ने दोनों पत्नी को इज्जत के साथ रखने की कसम खाई।के.नगर थाना की एक बेगम ने कहा कि मैंने अपने प्रेमी से प्रेम विवाह की है। जिस वजह से उसका ससुर, भैसुर, देवर, ननंद उसे तकलीफ देता है। ससुर अपने बेटा को मुझे तलाक दे देने के लिए दबाव बनाते रहते हैं


वहीं केंद्र के समक्ष ससुर ने साफ शब्दों में कहा कि मैं अपनी बहू को नहीं रखूंगा। केंद्र द्वारा दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अनावश्यक हस्तक्षेप से दूर रहने की सलाह दी।मामला को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका सह महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री, रविंद्र शाह जीनत रहमान, प्रमोद जायसवाल  नारायण कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post