किशनगंन/इमरान हाशमी
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत में तीन अलग-अलग स्थानों पर सचेतक सत्तारूढ़ दल सह कोचाधामन विधायक इजहार असफी एक करोड़ 68 लाख की लागत से दो नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया और एक सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी डेरामारी पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित धनपुरा में जाहीद के घर से बहिचाकूट्टी कलवर्ट तक नौ लाख 57 हजार की लागत से नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन
एवं मौजा बाड़ी गांव में अब्दुल हन्नान के घर से नुरुल के घर तक 14 लाख 39 हजार की लागत से नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन और खोफीयापार में एक करोड़ 44 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक इजहार असफी ने कहा कि उक्त सड़कों के निर्माण से लोगों को आवागमन ने काफी सुविधा होगी। तीनों सड़कों के निमाण की मांग क्षेत्र के लोगो की काफी लम्बे समय से थी
वहीं डेरामारी पंचायत में सड़कों के निर्माण होने से स्थानीय लोगो में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक आलम, डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम, पैक्स अध्यक्ष नसरे आलम, पूर्व वार्ड सदस्य मनोज पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ० अली अख्तर, फारुख आजम, अब्दुस सलाम, सरफराज खान, जहांगीर आलम, शाहनवाज हैदर, नाहिद आलम, मो० अली अख्तर, अब्दुस सलाम,सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।



Post a Comment