बायसी /मनोज कुमार
पूर्णियां : स्वास्थ्य विभाग के योजना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने फीता काटकर शिलान्यास किया इस मौके पर उसके साथ संयुक्त रूप से बायसी प्रखंड प्रमुख मोहम्मद इम्तियाज आलम उप प्रमुख मोहम्मद मकसूद आलम बायसी नगर पार्षद मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कुर्बान अली वार्ड पार्षद मोहम्मद अनवर आलम जिला परिषद सदस्य परवेज उर्फ तारीक अनवर शामिल थे
बताते चलें कि लगभग 7 करोड़ 25 लाख से बनने वाली यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अनुमंडल के चारों प्रखंडों के साथ-साथ बंगाल के कुछ क्षेत्रों के लोगों को भी भरपूर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा शिलान्यास के इस मौके पर बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद बायसी स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी विजय कुमार सहित मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने भवन निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण सांगली से समय पूर्ण करने की बात बताई साथ ही अपनी देखरेख में कार्य संपन्न कराने का आश्वासन दिया है
इस मौके पर बायसी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद रहमत हुसैन असजाद रजा सैयद समसुद्दीन असगर अली, शाहिद आलम जदयू प्रखंड अध्यक्ष अग्रवाल महबूब आलम सहित विधायक कार्यकर्ता मोहम्मद हसनैन पप्पू आलम मोहम्मद हातिम आसिफ इकबाल शाहिद दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।



Post a Comment