अररिया/सिटीहलचल न्यूज़
बैडमिंटन स्मॉल सेंटर हेतु चयन प्रतियोगिता खेलो इंडिया अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के निर्देश के आलोक में इंडोर स्टेडियम, अररिया में आज U-14 बालक/बालिका खिलाड़ीयों के चयन हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके तहत 30 बालक/बालिकाओं का चयन किया जायेगा। चयनित बालक/बालिकाओं को खेल प्राधिकरण पटना द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक द्वारा प्रतिदिन बैडमिंटन स्मॉल सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा
ताकि वे राज्य एवं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल हो सकें। खिलाड़ीयों को प्रोत्साहित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राज कुमार, श्रीमती सोनी कुमारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया
एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री आकिफ वक्कास उपस्थित थे। वहीं चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु संजय गिरि, शारीरिक शिक्षक, सुनील, कुमार, योगेश शर्मा, नौशाद आलम एवं वरीय खिलाड़ी, मो. फारूक, रीतिक राज एवं प्रिंस कुमार उपस्थित थे।



Post a Comment