अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र के बकानिया बरेली पंचायत अंतर्गत बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा पिंटू कर्मकार के घर डाका जानी करने के नियत से 11:00 बजे रात में पहुंचे । बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया उसके बाद जैसे दरवाजा खोला की पिंटू कर्मकार के ऊपर गोली चल दिया जिससे पिंटू कर्मकार का दाहिना पर में गोली लग गया वह घायल हो गया । उसके भतीजा को भी गोली लगा है
वह भी घायल हो गया है ।जिसका इलाज पूर्णिया हाडर सेंटर में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रात में गोली कि आवाज सुनते ही पूरी गांव के लोग जगे। ग्रामीणों सोर गूगल सुनते ही बदमाशों ने भाग गया । उसके बाद पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बनने लगा । बताया जाता है
कि पून्ट कर्मकार सीएसपी चलता है। घटना की सूचना थाना को दी गई। थाना अध्यक्ष राजीव कुमारक्ष आजाद एवं बासीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है। जिसमें गोली दो खोखा बरामद किया गया है। घटना किस कारण से हुआ है सही पता नहीं चल पाया है।



Post a Comment