Top News

बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपया.. शरीफ लोग नशे के बिजनेश में उतर रहे

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

शराबबंदी के बाद बंगाल सीमा से सटे पूर्णियाँ के शरीफ लोगो मे भी पैसे कमाने की होड़ लग गई है। एक समय में जो अपने गाँव शहर के प्रतिष्ठित लोग हुआ करते थे, वे आज शराब, नशीली दवा के आरोप में गिरफ्तार हो रहे है। डगरुआ थाना क्षेत्र के बालू चौक हरखेली में एक खाद बीज के गोदाम को तस्कर शराब और नशीली दवा को स्टॉक करने के रूप में इस्तेमाल कर रहे थें। आस पास के लोग इस गोदाम को एक नामी खाद बीज दुकानदार के गोदाम के रूप में जान रहे थे। मगर कुछ माह से लोगो को इस गोदाम के ऊपर शक हुआ, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुए खाद बीज दुकानदार के रिश्तेदार मो.शाहनवाज को पकड़ा


शाहनवाज  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर मटिया का रहने वाला है। पुलिस ने इस गोदाम से 1279 कोडीन युक्त बोतल बरामद की है। पुलिस ने इसके पास से एक एक्सयूवी कार भी बरामद की है। वही पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से एक देशी कट्टा और 13 गोली बरामद हुई ।पुलिस को पूछताछ में पता चला कि शाहनवाज बंगाल से कोडीन सिरप लाकर पूर्णियाँ के आसपास के दुकानदारों को दिया करता था। वही पता चला कि अभी तुरंत जलालगढ़ स्थित माँ मेडिकल दुकानदार को भी सप्लाय देकर आया है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम को जलालगढ़ बाजार स्थित माँ मेडिकल से 3548 कोडीन युक्त सिरप की बोतल बरामद हुई

वही मौके से माँ मेडिकल के प्रोपराइटर हरचंदपुर निवासी मो.मंजर आलम एवं अररिया बौसी बसेठी निवासी मो.इजराइल को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि माँ मेडिकल के संचालक मो. मंजर आलम काफी दिनों से मेडिकल दुकान चलाते है और इस एरिया में काफी प्रतिष्ठित व्यक्ति में से उनकी गिनती होती है। मगर पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद लोग हैरान है कि कैसे युवाओ को उनके द्वारा नशे की लत लगाई जा रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post