कटिहार/गणेश झा
ट्रिपल मर्डर कांड में महज 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है जिसका की कातिल पति ही निकला ।पति ने पहले किरासन तेल डालकर जलाने का प्रयास किया उसके बाद में धारदार हथियार से गला रेत कर
पति मो0 फिरोज अपने सहकर्मी के साथ मिलकर अपनी पत्नी और दो बच्चे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार फिरोज ने दो शादी की थी ,पूर्व से ही मृतिका से किसी न किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।,बार बार हत्या की धमकी भी दी जा रही थी। घटना बारसोई अनुमंडल के बलिया बिलोन थाना क्षेत्र के सिहपुर का बताया जा रहा है। वही इस मामले को लेकर मीर्तिका की मां के पुलिस को दिये आवेदन पर मामले का खुलासा पुलिस के द्वारा किया गया।वही मामले को लेकर कटिहार एसपी जितेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि कल देर रात्रि में बलिया बैलौन थाना अंतर्गत शिबपुर गांव में एक महिला व दो बच्चे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई तक्षण सूचना प्राप्त होने पर सुबह में ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस की टीम घटनास्थल पर एफएसएल की टीम की साथ पहुंची पूरी सूचना तंत्र के जांच के दौरान प्रथम दृष्टया से पति ही संदिग्ध पाया गया ।
वही मृतिका की मां के आवेदन पर जिक्र किया गया है कि यह उनकी पहली पत्नी थी आये दिन किसी न किसी बात को लेकर मृतिका को प्रताड़ित किया करते थे ।मृतिका की पहली संतान को अपनाने से इंकार कर दिया था उसे नाजायज बता रहे थे पुर्व में मृतिका की मां को धमकी दी थी की अपनी बेटी ले जाओ नहीं तो इनकी हत्या कर दूंगा। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके सहकर्मी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है। एफएसएल की टीम घटना अस्थल पर पहुंच कर जांच जांच में जुटी हुई हैं।