कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिव नगर में
नामांकित 937
बच्चों की हिसाब से क्लास रूम नहीं है जिसके वजह से क्लास रूम में ही कार्यालय का कार्य संपादित किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक अवनिंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग को आवेदन देकर संज्ञान में दिया दिया लेकिन इन समस्याओं का अब तक निजात नहीं हो पाया है साथ ही छात्र छात्राएं को वेठने हेतु बैंच डेस्क की भी छात्र छात्राएं के अनुपात में घोर कमी है ।
जिसको लेकर पठन-पाठन करने हेतु छात्र-छात्राएं जमीन पर बैठकर ही पढ़ाई करने को लेकर विवश है । चारदिवारी नहीं होने से पोषण वाटिका में लगे हरी साग सब्जियां को कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा नुकसान किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक ने मांग की है कि जल्द ही संबंधित विभाग को इन सारी समस्याओं की निजात के लिए ठोस कदम उठाए ताकि छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विद्यालय भी सुरक्षित रहे।