घर के सामने देशी कट्टा लहरा रहा था युवक हंस रहे थे परिजन, फिर कुछ ऐसा हुआ

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

रूपौली थाना क्षेत्र के रूपौली मालाकार चौक के समीप एक युवक को रूपौली पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक प्लस टू विद्यालय रुपौली का रात्रि प्रहरी रजनीश कुमार है, जो अपने घर के आगे ही रौब जमाने के लिए देशी कट्टा लहरा रहा था और घर के लोग उसके इस हरकत को देखकर हँसते हँसते लोटपोट हो रहे थें। मगर कुछ ही मिनट में पूरा परिदृश्य ही बदल गया


हुआ यूं कि युवक जब यह हरकत कर रहा था। उसी वक़्त रूपौली पुलिस की गश्तीगाड़ी वहाँ से गुजर रही थी।गश्तीगाड़ी पर मौजूद पीएसआई अभिषेक कुमार की नजर रजनीश पर  पड़ गई। बिना समय गंवाए पीएसआई अभिषेक कुमार युवक की तरफ दौरे ।युवक पुलिस को अपनी तरफ आते देख युवक घर के पिछवाड़े की तरफ भाग खड़ा हुआ। लेकिन मौके पर ही गश्ती गाड़ी पर मौजूद बीएमपी के जवानों की मदद से आरोपी रजनीश कुमार साह को हथियार सहित दबोच लिया गया


मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि उस समय उसके घर की महिलाएं भी खड़ी होकर हंस रही थी।किसी ने रजनीश के गलत कारनामो पर रोकना तो दूर उल्टे अपने बेटे और भाई के कारनामो पर खुश हो रहे थे।मामले के बावत रूपौली थाना के एसआई सुनील कुमार ने कहा कि आरोपी पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post