आज महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम के व्दारा पूर्णिया के छात्राओं का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां : ट्राइबल युवाओं एवं युवतियों के कैरियर काउंसलिंग एवं क्षमता वर्धन को लेकर दिनांक 23 जून 2023 को "युथ कनेक्ट पूर्णिया" युवा संवाद -सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा प्रेक्षागृह पूर्णिया में आयोजित किया गया था।जिसके अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं का निबंधन कराया गया था।इसी कड़ी में आज बालिका छात्रावास पूर्णिया में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०)द्वारा उद्घाटन किया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में पंजीकृत  अनुसूचित जनजाति के  बच्चियों को प्रशिक्षण देने हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया


मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला, सहायक समाहर्ता श्री गौरव कुमार, निदेशक डीआरडीए-सह-गोपनीय प्रभारी, वरीय उप समाहर्ता डेज़ी रानी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छः दिवसीय है।महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के  द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा प्रशिक्षित अनुसूचित जनजाति की  छात्राएं रिटेल सूचना, प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में रोजगार करने हेतु सक्षम होंगी ।यह निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्वेश्य इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली अनूसूचित जानजाति की छात्राओं को रोजगार के मुख्यधारा में जोड़ना है। इसके अन्तर्गत छात्राओं को बॉडी लैंग्वेज, प्रोफेशनल ग्रूमिंग, कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट एवम रोजगारोन्मुखी तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा।ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर कृतिका कृति एवं मृत्युंजय कुमार के व्दारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है

प्रशिक्षण पुरा करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जायेगा जो कि  पूरे भारत में रोजगार करने का का मार्ग प्रशस्त करेगा। महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम व्दारा छात्राओं का प्लेसमेंट भी कराया जायेगा।जिससे उन्हे अच्छे कम्पनियों मे रोजगार प्राप्त हो सके।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रशिक्षण लेनेवाली छात्राओं एवम प्रशिक्षकों को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post