पैसे गबन करने के लिए माइक्रोफाइनेंस कर्मी ने रची पैसे गबन की साजिश


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

बनमनखी थाना अन्तर्गत माक्रोफिनांस कर्मी से घटित लूट कांड का पूर्णियाँ पुलिस ने सफल उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने लूटी गयी रकम कुल 2 लाख 25 हजार भी बरामद कर लिया है। इस मामलें में गुड्डू कुमार पिता संजय यादव साकिन रमनी वार्ड नंबर 13 मुरलीगंज थाना- मुरलीगंज जिला-मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त माइक्रोफाइनेंस कर्मी ही है जो पैसा गबन करने के लिए लूट की झूटी साजिश रची थी


घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैतन्य इंडिया फिनो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड बनमनखी के फील्ड ऑफिसर गुड्डू कुमार जब पैसे वसूली करके वापस आ रहा था तब मोहनिया पूर्वी टोला चौक के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपये लूट लिये।वही पुलिस मानवी साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जब जाँच की तो मामला कुछ और ही निकला। पूछताछ के क्रम में माइक्रोफाइनेंस कर्मी द्वारा बताया गया कि वह और उनके दो अन्य साथी मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पैसे से भरा बैग मोहनिया पूर्वी टोला के पास बांस बिट्टी में सुपुर्द कर दिया


और अपने साथ लूट होने की घटना अपने कार्यालय शाखा में एवं पुलिस को दिए। उनकी निशानदेही के आधार पर उनके अन्य साथी के घर से लूटा गया ₹225000 रुपया बरामद कर लिया गया। घटना में संलिप्त उनके दो सहकर्मी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post