पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज़
आगामी रविवार को 11:00 बजे दिन से स्थानीय अंबेडकर सेवा सदन पूर्णिया में" बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा" का जिला अधिवेशन होगा, जिसकी अध्यक्षता एस.एन पासवान, पूर्व वाणिज्य कर उपायुक्त पूर्णिया करेंगे ।उदघाटन प्रोफेसर देवनारायण देव के द्वारा किया जाएगा
मुख्य अतिथि के नाते मनोज कुमार आनंद ,पूर्व जिला योजना पदाधिकारी पूर्णिया उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के नाते प्रोफेसर आलोक कुमार , प्रमंडलीय प्रभारी बहुजन क्रांति मोर्चा उपस्थित रहेंगे। बहुजन समाज से एससी , एसटी, ओबीसी एवं धर्म परिवर्तित अल्पसंख्यकों के स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी
इस कार्यक्रम में आगामी होने वाले राज्य अधिवेशन के सम्बन्ध में विशद चर्चा होगी, इसके साथ हीं विभिन्न प्रमुख विषयों पर चर्चा की जायेगी। इस सम्बन्ध में भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है।