कटिहार/शंभु कुमार
फलका(कटिहार): जिले के फलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या-13 फलका मुस्लिम टोला निवासी मोहम्मद अजबुल का 33 वर्षीय पुत्र छह दिन पूर्व घर से लापता था और लापता युवक मोहम्मद सुलेमान का शव बीते 15 जुलाई को कुर्सेला में सड़क किनारे जख्मी अवस्था बरामद किया था।जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव का पहचान के लिए 72 घंटे थाना में रखा।शव का पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को दफना दिया।वहीं बुधवार को सोशल मीडिया के द्वारा मृतक के परिजनों ने शव का पहचान किया और कुर्सेला थाना पहुंच कर घटना की जानकारी लिया।मृतक के परिजन घटना के चार दिन बाद कटिहार पहुंच शव को बरामद कर फलका लाया
।वहीं घटना को लेकर मृतक के आक्रोशित परिजनों ने शव को फलका बाजार के मुख्य चौराहे पर रखकर एवं आगजनी कर स्टेट हाइवे-77 को करीब तीन घंटे तक के लिए जाम कर फलका पुलिस से हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे।आक्रोशित परिजनों के द्वारा कुर्सेला में सड़क के किनारे मृतक का शव मिलने के बाद परिजनों ने गांव के युवक पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।सड़क जाम के कारण स्टेट हाइवे -77 के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों का लंबा कतार लग गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सोहथा दक्षिण पंचायत के फलका मुस्लिम टोला निवासी मोहम्मद अजबूल का 33 वर्षीय पुत्र बीते शुक्रवार के संध्या फलका बाजार से गायब हो गया था।मृतक के पिता द्वारा पुत्र की गुमशुदगी हो जाने को लेकर फलका थाना में पुत्र की बरामदगी को लेकर आवेदन देकर गुहार लगाया था।पीड़ित पिता व उनके परिजनों के द्वारा गायब मोहम्मद सुलेमान का खोजबीन अपना रिश्तेदार एवं अन्य जगहों पर कर रहे थे लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। बुधवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि कुरसेला थाना में शनिवार को एक लावारिस शव बरामद हुआ था।सूचना मिलते ही परिजन कुरसेला थाना पहुंचे तो उन्हें पुलिस के द्वारा फोटो दिखाकर शव का शिनाख्त कराया गया तो उन्होंने शव का शिनाख्त अपने पुत्र सुलेमान के रूप में की। पुलिस ने उसे बताया की मृतक सुलेमान का शव लावारिस अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला था, शव का शिनाख्त नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें दफना दिया गया था। परिजनों के द्वारा बुधवार को दफनाए हुए शव को निकाला गया और शव लेकर फलका पहुंच स्टेट हाइवे-77 को जामकर व आगजनी कर पुलिस के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल,मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता,
संजय झा,मनोज मंडल,टुनटुन गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद तफसील सभी मौके पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे हुए थे।आक्रोशित परिजनों को पुलिस के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।