शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार 3 बाइक जब्त

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह एवं थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ क्षेत्र के दौड़ा क्रम मोहर्रम ) के पूर्व प्रशासन कि सजगता के कारण भारी मात्रा में खाड़ी घाट से भारी मात्रा विदेशी शराब , तीन मोटरसाइकिल ग्लैमर सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग कई पंचायतों का बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर रहे थे 


दौड़ा कदम में जैसे ही खाड़ी घाट पहुंचे वहां तीन मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति हम लोगों को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे , लेकिन पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर तीनों को पकड़ कर मोटरसाइकिल सहित कि गिरफ्तार कर थाना लाया गया। साथ ही थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि तीनों व्यक्ति कसबा थाना के रहने वाले बताए गए हैं। जिसका नाम शेख विक्रम पिता जुम्मन

दूसरा अभियुक्त मोहम्मद रूद्दीन पिता मुद्दीन एवं तीसरा अभियुक्त मिट्ठू पिता मोहम्मद बबलू तीनों साकिन कसबा थाना कसबा जिला पूर्णिया का रहने वाला बताया गया है ।जो मोहरम के पहले क्षेत्र में देशी शराब खपत करने के नियत से खाड़ी घाट के पार होकर क्षेत्र मे खपत करना चाह रहे थे। खाड़ी घाट मे पुलिस को देखते ही तीनों घबरा कर भागने लगे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ कर तीनों को गिरफ्तार कर बिहार उत्पाद अधिनियम  के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post