पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
पूर्णियां : जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार भा०प्र०से० की अध्यक्षता में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, प्रमंडल पूर्णिया एवं परियोजना निदेशक ,एनएचएआई के साथ समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया की थाना चौक से बनभाग नहर तक सड़क बारिश के कारण यातायात के परिचालन के लिए सुलभ नहीं रह गया है
विदित हो कि एनएचआई पूर्णिया के द्वारा एनएच 107 निर्माण का कार्य किया जा रहा है उनके एकरारनाम कंडिका में न्यू बाईपास का निर्माण एवम परिचालन होने तक ओल्ड रोड एलाइनमेंट का कार्य एजेंसी को दिया गया है । एनएचआई एवं पथ निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया है
कि वन टाइम सेटेलमेंट आरसीडी को दिया जाना प्रक्रियाधीन है। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा एनएचआई को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर इसका निराकरण कर वन टाइम सेटेलमेंट की राशि को देना सुनिश्चित करें, ताकि इस सड़क से सुगम यात्रा सुनिश्चित हो सके।