Top News

बाढ़ से प्रभावित होने वाले अति संवेदनशील स्थलों पर बाढ़ निरोधात्मक कार्य कराना सुनिश्चित करें :-डीएम

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां : कुन्दन कुमार (भा॰प्र॰से०) जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आज शुक्रवार को बाढ़ से प्रभावित होने वाले अतिसंवेदनशील स्थलों पर बाढ़ से पूर्व बाढ़ निरोधात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में किया गया।
ज्ञातव्य हो कि महानंदा नदी, कनकई नदी, परमान नदी एवं दास नदी में मानसून के समय नदियों के जलस्तर बढ़ जाने से बायसी अनुमंडल में बाढ़ की स्थिती उत्पन्न हो जाती है।
इस आपदा की स्थिती के समय बायसी अनुमंडल अंतर्गत सरकारी संरचना जैसे-स्कूल, सड़क, आंगनबाड़ी, मदरसा के साथ एक बड़ी आबादी प्रभावित होती है।उक्त आपदा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर संबंधित पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर बाढ़ से प्रभावित होने वाले सभी स्थलों को चिन्हित कर

 3 श्रेणी यथा- सिव्यर,मॉडरेट और माईल्ड

में बाँटा गया है।इस प्रकार अनुमंडल बायसी अंतर्गत कुल 12 स्थलों को सिव्यर श्रेणी में रखा गया है।जिसमें स्कूल ,सड़क ,आवासीय भूमि इत्यादि सम्मिलित है, को चिन्हित कर अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण को अविलंब कार्य करने का निर्देश दिया गया।इसी प्रकार बायसी अनुमंडल अंतर्गत कुल 13 स्थान को मॉडरेट श्रेणी में रख कर बाढ़ निरोधात्मक कार्य कराने में उपयुक्त होने वाली सामग्री यथा एनसी, बोरी में बालू भरकर, बोल्डर, जाल इत्यादि उक्त स्थलों पर निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।उन जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया

इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता,आर०डब्लू डी०, धमदाहा को रुपौली के कौशकीपुर में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखने की सख्त हिदायत दी गई।बताते चलें कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा रूपौली प्रखंड के कोयली सिमरा पूर्व पंचायत के निरीक्षण के दौरान वहां के ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी।जिलाधिकारी महोदय द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि कार्य निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, श्री केडी प्रौज्ज्वल,निदेशक डीआरडीए,आपदा प्रभारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकरी, अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण तथा संबंधित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post