Top News

घर से निकला सीएसपी संचालक संदिग्ध अवस्था मे लापता

बैसा/मो इमरान

पूर्णियाँ: बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चुनामाड़ी गांव निवासी सी एस पी संचालक मो साहरूक अपने घर से किशनगंज जाने के बाद किशनगंज से लापता हो गया है । जिसके कारण उनके परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल हो गया है। इस संबंध में मो साहरूक के नाना सह कंफलिया पंचायत के पुर्व पंचायत समिति सदस्य मो ममनून ने बताया कि मो साहरूक सिरसी हाट पर सी एस पी केंद्र चला रहे हैं


सी एस पी केंद्र का काम से ही वह शुक्रवार को घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर किशनगंज बैंक गया था। किशनगंज पहुंचने के बाद वह अपना बाइक किशनगंज में अपने दोस्त के पास रखकर वह बैंक गया। इसके कुछ देर  बाद वह लापता हो गया। जब मो शाहरूक शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया। तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आया। जिसके कारण मैं एंव उनके परिजनों ने घटना की सुचना किशनगंज पुलिस को दिया

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जब  बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो उसमें देखा गया कि मो शाहरूक बैंक के अंदर प्रवेश किया है। तथा कुछ देर बाद बैंक से वापस भी लौटा है। उन्होंने बताया कि बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि मो शाहरूक बैंक से रूपया भी निकासी नहीं किया है। वहीं मो शाहरूक के लापता होने के कारण उनके परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post