Top News

पूर्णियाँ में बारात गाड़ी भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार 5 की मौत 9 घायल



पूर्णियाँ /सिटी हलचल न्यूज़

बिहार के पूर्णियाँ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना मरंगा थाना क्षेत्र में घटी है। घटना में 5 लोगों की मौके पर मौत हुई है, वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी लोग बाराती थे


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के भंसिया गाँव निवासी मो.हासिम के पुत्र असलम की शादी खगड़िया के मानसी में होने जा रही थी। 3 विभिन्न गाड़ियों में बारात पूर्णियाँ होते हुए अररिया जा रही थी। जिसमें से एक गाड़ी पूर्णियाँ जिले के मरंगा थाना के सामने सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के अंदर घुस गई। इस हादसे में 5 लोगो की मौके पर मौत हो गई है, जिसमें 2 बच्चे 3 बयस्क शामिल है


मृतकों में मो.अब्दुल जलील 50 वर्ष, मोहम्मद इश्तियाक आलम 37 वर्ष, सोफिया 4 वर्ष, अब्दुल समद 40, गुलजबी 8 वर्ष शामिल है। और 9 लोग गंभीर रूप से घायल है।वहीं घटना को देख बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर दौड़ और ट्रेलर से खींचकर कार को ट्रक के अंदर से निकाला, लेकिन तब तक 5 लोगो की मौत हो चुकी थी।अभी मृतकों का आकड़ा बढ़ सकता है, फिलहाल सभी घायलों का इलाज पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जाता है कि कार में कुल 14 लोग सवार थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post