RMH 9999 मक्का फसल प्रदर्शन एवं कटाई दिवस का आयोजन


धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियाँ: भवानीपुर प्रखंड के भानीपुर गांव मे मिथिलेश यादव के खेत मे क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड द्वारा RMH 9999 मक्का के लिए फसल प्रदर्शन एवम कटाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों किसानो की उपस्तिथि रही


एवम कंपनी के क्षेत्रिय अधिकारी आशुतोष कुमार ने आर एम एच 9999 मक्का की विशेषता बताई। कहा कि यह मक्का कोशी क्षेत्र के लिए उपयुक्त हैं। 01एकड़ में कुल 58 क्विंटल 75 किलो सुखा दाना का वजन आयाम रबी सीजन के लिए सबसे उपयुक्त प्रभेद हैं

सबसे बड़ी विशेषता पतली बलरी, वजनदार एवम चमकीले दाने कम नमी जिससे किसानों को ज्यादा मुनाफा होना सुनिश्चित हैं।गोष्ठि में उपस्थित किसान ने RMH 9999 मक्का को बेहतरीन पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post