उप विकास आयुक्त के द्वारा लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन

 

किशनगंज/इमरान हाशमी 

उप विकास आयुक्त किशनगंज,  स्पर्श गुप्ता (भा० प्राo से०) के द्वारा लोहि‍या स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत प्रखण्ड किशनगंज के ग्राम पंचायत मोतिहारा तालुका में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का उद्घाटन किया गया।साथ ही, डीडीसी के द्वारा वहां उपस्थित स्वच्छता कर्मियों ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सभी को प्रेरित किया गया




उप विकास आयुक्त श्री गुप्ता के द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के महत्वपूर्ण अवयवों यथा; सुखे एवं गीले कचरे का पृथ्थकरण स्रोत पर करने के उपरांत अपशिष्ट प्रसंस्ककरण इकाई (WPU) पर अलग अलग प्रकार के कचरे का पृथक्करण करते हुए सूखे एवं गीले कचरे को संसाधन के रूप में विकसित करने एवं स्वच्छ वातावरण तथा स्वच्छ गॉव बनाने में सभी से सहयोग हेतु अनुरोध किया गया


 उन्होंने ग्राम पंचायत मो‍तीहारा तालुका एवं बेलवा में मनरेगा योजना अंतर्गत लगाये गये पौधारोपण कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर निदेशक, डी०आर०डी०ए०, जिला समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनगंज, प्रखण्ड समन्वयक,ग्राम पंचायत मुखिया एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post