अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र के नितेंद्र पंचायत अंतर्गत बेलगच्छी गांव वार्ड नंबर 8 में आग लग जाने से 4 परिवारो के घर सहित लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार मुखिया अहमद हुसैन व वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य मोहम्मद तूफान ने बताया कि बीती रात्रि अचानक वार्ड नंबर 8 एवं 9 में आग लग जाने से 4 परिवारों का घर जल गया। इस घटना मे पीड़ित परिवारों के फर्नीचर, बर्तन, खाने का सामान
अनाज बकरी , मुर्गी एवं 18000 नगद राशि जल जाने से पीड़ित परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवारों में शामिल शकील, मोहम्मद किताब अली ,मोहम्मद अखलाक एवं मोहम्मद अफसर के घर में अचानक आग लग जाने से सभी घर जलकर राख हो गए। आग कि लपटे इतनी तेज थी, कि लोगों को आग में काबू पाना मुस्किल हो रहा था। जिससे पूरे गांव मे हलचल मचने लगा। ग्रामीणों द्वारा सूचना बायसी अनुमंडल दमकल विभाग को दी गई
दमकल विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों एवं दमकल के सहयोग से बाकी घरों को जलने से बचाया गया। जिसकी लिखित सूचना अंचलाधिकारी को दी गई। अंचलाधिकारी सहदुल हक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को भेजकर तत्काल पीड़ित परिवार को रहने हेतु प्लास्टिक वितरण किया गया