कुरसेला/सिटी हलचल न्यूज़
कटिहार: एनएच 31 पर देवीपुर के निकट शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब ट्रैक्टर से बचने के दौरान अनियंत्रित होकर ई रिक्सा पलट गई। जिस पर सवार चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से दो जख्मी लोगों को पीएचसी कुरसेला लाया गया। जबकि मामूली रुप से चोटिल दो लोग मौके से निकाल गए। पीएचसी में चिकित्सक अमरलाल ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया
घायलों में समेली ठाकुरबाड़ी टोला निवासी निरंजन कुमार मंडल 38 वर्ष एवं बिशनीचक समेली निवासी बैद्यनाथ शर्मा 62 वर्ष शामिल हैं। बताया गया कि ई रिक्सा कुरसेला चौक से यात्रियों को लेकर समेली जा रहा था। इसी क्रम में देवीपुर के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से बचाने के दौरान ई रिक्सा पलटी कर गया
जिस पर सवार लोग घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल निरंजन कुमार मंडल को गंभीर हालत में कटिहार रेफर कर दिया गया। बताया गया कि निरंजन रामपरी युगेश्वर इंटर कॉलेज में प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत है।