पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज़
के०नगर थानाक्षेत्र के बिठनोली पूरब पंचायत के वार्ड सं०- 06 सबूतर ग्राम निवासी मो० मेराज की 22 वर्षीय पुत्री शाहीबा प्रवीण ने गले मे दुपट्टा का फंदा बनाकर पंखे से लटकर कर आत्महत्या कर लिया है। मो० मेराज ने बताया कि मेरी पुत्री शाहीबा प्रवीण से पड़ोस के ही मो० हफीज का 25 वर्षीय पुत्र मो० सादिक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम करने के बाद मेरी पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर लगातार लड़के के द्वारा शोषण किया जा रहा था। इधर 2 माह पूर्व लड़के ने शादी से इंकार कर दिया। जिससे हतोसाहित होकर मेरी पुत्री ने आज संध्या 5.30 बजे फांसी लगाकर जान दे दिया है। मो० सादिक के द्वारा पिछले 6 माह से मेरी पुत्री से शादी का झांसा देकर शाररिक एवं मानसिक प्रताड़ना दिया
जा रहा था। पुत्री को शादी करने का विश्वास के लिए झांसा के रूप में 22 दिसम्बर 2021 को पूर्णिया व्यवहार न्यायालय से फर्जी एग्रीमेंट/बाउंड पेपर बना कर रख लिया। जब भी अपनी पुत्री की शादी के लिए मेरे द्वारा किसी अन्य लड़के से बात करते थे तो मो० सादिक के द्वारा रिश्ते को गड़बड़ा दिया जाता था। जिससे तंग आकर आज गले मे दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है
जबकि प्रेम प्रसंग के मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही लगातार लड़के के परिजनों से सम्पर्क कर मामले का निदान को लेकर बात की गई परन्तु परिजन अपने पुत्र की शादी मेरी पुत्री से करने से इंकार करते रहे है। इस आत्महत्या का सारा दोष मो० सादिक के साथ उनके परिजनों का है। वही केनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है।