पीएचसी में केक काटकर मनाया गया नर्स डे

कुरसेला/सिटी हलचल न्यूज़

कटिहार: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला में शुक्रवार को केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नर्सों ने एक दूसरे को केक खिलाकर उनके कार्यों की तारीफ की


इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी डॉ. अमरलाल ने कहा कि नर्स सुनते ही सबसे पहले जो मन में भाव आता है वह है सेवा। एक नर्स अपने मरीज के भलाई एवं सेवा के कार्य में हमेशा तत्पर्य रहती है। नर्स हमेशा अपने मरीजों के सेवा के लिए खड़ी रहती है

उन्होंने बताया की नर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की तरह होती है। मौके पर डॉ गरिमा, एएनएम संगीता कुमारी, विभा कुमारी, सुमन रानी, कुमारी ममता झा, सुनील कुमार साह उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post