सुधानी रेलवे गेट में ट्रेन से टकराई जुगाड़ गाड़ी, परखच्चे उड़े

कटिहार/सिटी हलचल न्यूज़

कटिहार रेल मंडल के सुधानी रेलवे स्टेशन के पास रेल गेट नंबर 360 में बीते शुक्रवार लगभग ग्यारह बजे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। एक जुगाड़ गाड़ी ट्रेन से टकरा गई जिससे जुगाड़ गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद आरपीएफ और रेलवे के बड़े अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया डीआरएम भी पहुंचे।स्थानीय मुखिया पति तनवीर शम्शी ने बताया कि गेटमैन की लापरवाही से यह हुआ है जब दूसरी तरफ से डाउन ट्रेन आ रही थी तो गेटमैन ने गेट खोल दिया और कई मोटरसाइकिल चालक और जुगाड़ गाड़ी आगे बढ़ी लेकिन जुगाड़ गाड़ी ट्रेन से टकरा गई 


घटना का चश्मदीद पिकअप चालक मो० अंजार, स्थानीय ग्रामीण अंजार आलम, मो० सुलेमान, मो० खुर्शीद आदि ने कहा कि यह घटना हमलोगों के नजरों के सामने घटित हुई है।चश्मदीद मो० सुलेमान ने कहा कि मैं ने चाय दुकान से देखा कि उस समय दोनों तरफ से दो ट्रेन आ रही थी लेकिन एक ट्रेन पास होने के बाद गेटमैन ने गेट उपर कर दिया जिसके बाद जुगाड़ गाड़ी और मोटरसाइकिल आगे बढ़ी लेकिन उसी समय फिर गेट को नीचे कर दिया गया जिससे जुगाड़ गाड़ी गेट में फंस गई और ट्रेन से टकरा गई। जुगाड़ गाड़ी चालक मो० कैय्युम ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई


 टक्कर के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और गेटमैन को बुरा भला कहा। इसमें पूरी गलती गेटमैन की है अगर वह गेट उपर नहीं करता तो गाड़ी आगे नहीं बढ़ती। ग्रामीणों ने जुगाड़ गाड़ी चालक के साथ न्याय करने की गुहार लगाई है।इस संबंध में रेलवे का पक्ष जानने के लिए अधिकारियों को कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया गया। जिसके कारण रेलवे का पक्ष नहीं रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post