पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
भवानीपुर- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई भवानीपुर के प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार भारती की अध्यक्षता में सोमवार को बीआरसी भवानीपुर में एक बैठक की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य संघ एवं जिला संघ के आह्वान पर अध्यापक नियमावली 2023 के विरोध में 25 मई को जिला स्तरीय आक्रोश पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा
जिसमें भवानीपुर प्रखंड से अधिक- से -अधिक संख्या में शिक्षक इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी पंचायतों से कम से कम 5शिक्षक /शिक्षिका पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया में रहने वाले शिक्षक/शिक्षिका शत-प्रतिशत धरना प्रदर्शन में अवश्य भाग लें
मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रकाश किरण, मीडिया प्रभारी नरुत्तम कुमार ,अजय कुमार, मो खुर्शीद आलम, विश्वनाथ शर्मा, कैलाश मुखिया, पटेल कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, सुधीर कुमार, राजीव कुमार, शाहजहां सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।