एसपी के निर्देश पर अनगढ़ थाना में कराया गया चौकीदारों का परेड

बैसा/सिटी हलचल न्यूज़

अनगढ़ थाना में थाने के सभी चौकीदारों का परेड कराया गया ।इस दौरान अनगढ़ थाना अध्यक्ष सोफिया प्रवीण ने चौकीदारों को कई आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान थाना अध्यक्ष ने चौकीदारों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी तरह की सूचना हो तो थाने को तुरंत सूचित करें। अपने क्षेत्र में शराब की तस्करी अपराधी गतिविधि जमीनी विवाद जैसी कोई भी जानकारी हो तो सूचना देने में देर ना करें


क्योंकि गांव की गैर कानूनी कार्यों की जानकारी लेने में आप लोगों को आसानी से मिल सकती है। वहीं थानाध्यक्ष ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की लापरवाही होती है तो कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष ने कहा  कि शराब एवं शराब तस्करी को रोकने में आप लोगों की भूमिका अहम होगी। क्योंकि गांव स्तर पर हर जानकारी आप लोगों के पास होती है

इसलिए आप सभी लोग सक्रिय हो जाइए । एवं अपने क्षेत्रों में शराब तस्करी की जानकारी प्राप्त कर छापेमारी करा कर गिरफ्तारी करावें । तभी शराबी एवं शराब तस्करों पर लगाम लगाया जा सकता है । थाना अध्यक्ष ने कहा कि शराब तस्करों के अलावा फरारी अपराधियों की भी सूचना दी जाय ताकी उनकी भी गिरफ्तारी समय से हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post