अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र के खरहीया पंचायत के वार्ड नंबर 8 में देर संध्या के 6:00 बजे अचानक आग लगने से 8 परिवारों के घर जल कर राख के ढेर में तब्दील हो गया।अगलगी की घटना में 12 लाख की क्षति का नुकसान बताया जा रहा है। वही पीड़ित मोहम्मद इसराइल हक ने बताया कि संध्या के करीब अचानक इसराइल के घर में लगी आग जो देखते ही देखते 8 परिवारों के घर जलकर राख हो गए
घर में रखे नगद, बर्तन, जेवरात, वस्त्र अनाज जलकर राख हो गया। पीड़ित मोहम्मद इसराइल हक ने बताया कि वे घर बनाने के लिए नगद एक लाख रुपया ला कर रखे थे,जो जलकर राख हो गया। इसके अलावे 20 भर चांदी भी जलकर राख हो गया पीड़ित परिवारों में मोहम्मद इसरारूल इसराइल ताजामुल हक शब्बीर अनजरुल अरशद नाजरीन अबुल कलाम शामिल है
वही घटना की सूचना खरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० एनायतुल्लाह ने सीओ एवं थाना प्रभारी अमौर को सूचना दी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। मुखिया प्रतिनिधि मौ० एनायतुल्लाह ने पीडित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है।
0 Comments