अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर थाना द्वारा गहन छापामारी कर प्रखंड मुख्यालय के 99 स्टेट हाईवे थाना चौक के पास गुप्त सूचना मिलने के के आधार पर वाहन चैकिंग के दौरान 26.07 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार कर एवं दो मोटरसाइकिल को जप्त कर दोनों अभियुक्त थाना लाया गया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि बायसी की ओर से 99 स्टेट हाईवे पकड़कर रोटा की ओर जा रहे दो मोटरसाइकिल में शराब खपत कर बेचने के नियत से रौटा बाजार की ओर जाने की सूचना मिलते ही थाना के सभी पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए
और वाहन चैकिंग करना सुरू कर दिया गया। अमौर प्रखंड मुख्यालय थाना के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाची मोटरसाइकिल एवं एक अन्य मोटरसाइकिल में दोनों को रंगे हाथ 26.07 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त, शराब एवं मोटरसाइकिल थाना लाया गया। एक गिरफ्तार अभियुक्त चंदन कुमार चौहान पिता राजू चौहान ग्राम बघवा कोला थाना अमौर जिला पूर्णिया का रहने वाला बताया गया
एवं दूसरा अभियुक्त हरि चंद्र विश्वास पिता जिमी लाल विश्वास ग्राम गंगेली थाना जलालगढ़ जिला पूर्णिया का रहने वाला बताया गया है । दोनों अभियुक्त के ऊपर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्त को जेल भेजा गया। छापामारी के दौरान पुअनि कमल कुमार एवं पुअनि शिशुपाल एवं शस्त्रवल के साथ मौजूद होकर छापामारी के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया।
0 Comments