बेखौफ अपराधियों ने दिन दहारे दिनापट्टी पंचायत के मुखिया का गोली मार कर की हत्या

 

मुरलीगंज संवाददाता 

मधेपुरा :दिनापट्टी सखुआ पंचायत के  मुखिया दिलीप कुमार (35) की शुक्रवार को करीब दस बजे तिलकोड़ा नहर पर बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। मुखिया दिलीप कुमार घर से पंचायत भ्रमण के लिए निकले थे। इसी बीच वार्ड 11 अंतर्गत तिलकोड़ा नहर पर पूर्व से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों दिलीप को रोक कर अंधाधून फायरिंग कर दिया। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। घटनास्थल से कुछ दूरी पर खेत मे काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अपराधियों ने बाइक से अकेले जा रहे मुखिया को रोक कर कुछ कहा-सुनी हुई। इतने बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधून फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। गोली लगने से मौके वारदात पर दिलीप की मौत हो गई। घटना के लगभग तीन घंटा बाद स्थल पर पुलिस पहुंची। जानकारी होते हीं पंचायत सहित आस पास क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गया


प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत के मुखिया व प्रतिनिधि पहुंचे थे। पुलिस को घंटो लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। घटना से आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे लगा रहे थे। उग्र लोग एसपी-डीएम को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि एक बजे एसडीएम धीरज कुमार सिंन्हा,एसडीपीओ अजय नारायण यादव, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उग्र लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन लोग एक भी सुनने को तैयार नहीं थे। लगभग चार घंटे बाद करीब दो बजे एसपी राजेश कुमार स्थल पर पहुंचे। लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। और विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोगों ने मुखिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया गया


थानाध्यक्ष का हो तबादला, पीड़ित परिवार को हो सुरक्षा मुहैय्या। 

प्रखंड मुखिया संघ ने पीड़ित परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैय्या करने और अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी एवं मुखिया के परिजन को मुआवजा देने की मांग किया गया। दिन दहारे मुखिया की हत्या से प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भय व्याप्त है। पंचायत में शोक व सदमे में है

भाकपा ने  मुखिया दिलीप कुमार की हत्या पर जताया रोष l  

मुरलीगंज प्रखंड के दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या पर भाकपा ने जताया रोष lभाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, अंचल मंत्री अनिल भारती, सहायक अंचल मंत्री एवं वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश कुमार शर्मा एवं मोहम्मद सिराज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा मुखिया दिलीप कुमार की निर्मम हत्या की तीव्र निंदा की है lभाकपा नेताओं ने कहा कि शीघ्र ही हत्यारे को गिरफ्तार किया जाय , मुखिया के परिजनों की जान माल की सुरक्षा एवं आश्रितों को पचास लाख रुपये मुआवजा दिया जाय l

Post a Comment

Previous Post Next Post