दिनदहाड़े गोली मारकर मुखिया की कर दी हत्या

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार को आज दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं पंचायत में मातमी सन्नाटा छा गया है


स्थानीय लोगों के अनुसार बताया गया कि दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने वर्तमान मुखिया दिलीप कुमार को 5 गोली मारी है। जिससे 35 लगभग वर्षीय मुखिया की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं घटना से इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है

परिजनों में कोहराम मच गया है तो पंचायत में मातमी सन्नाटा छा गया ।  घटना की सूचना पाते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।हत्या किसने और क्यों की है फिलहाल इस मामले का अब तक कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post