अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउन्ड एवं पैथोलैब पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गई है। अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउन्ड एवं पैथो लैब की जांच हेतु सिविल सर्जन व जिला पदाधिकारी पूर्णिया के निर्देश पर, बायसी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तौशी द्वारा चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। गठित टीम में मजिस्ट्रेड के रूप में सीओ शहुदूल हक, प्रभारी डॉ० बरकतुल्लाह, चिकित्सा पदाधिकारी डा. किशन काश्यप, बीएचएम सुधांशु शेखर झा को शामिल किया गया है। बीएचएम ने बताया कि इस सम्बंध में जारी विभागीय निर्देश पत्र में कहा है कि अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउन्ड एवं पैथोलैब को बंद करने का निर्देश दिया गया है
क्षेत्र में ऐसे अवैध नर्सिंग होम एवं पैथोलैब को जांच कर बंद कराने के लिए प्राधिकृत किया गया है और अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउन्ड व पैथो लैब को बंद कराने को लेकर निदेशित किया गया है। सीएस ने ऐसे अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउन्ड एवं पैथोलैब को बंद कराते हुए उसकी सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बीएचएम सुधांशु शेखर झा ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में शनिवार को अमौर के टीम द्वारा अमौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सोफिया अल्ट्रासाउन्ड, अहलिया आनंद अल्ट्रासाउन एवं अमौर अल्ट्ररासाउन्ड में छापेमारी की गई
जांच में यह तीनों अल्ट्रासाउंड बंद पाया गया । जांच में यह तीनों अल्ट्रासाउंड निबंधित पाया गया है परन्तु नियमानुसार चल रहा है या नहीं इसकी जानकारी अल्ट्रासाउंड बंद होने की वजह से नही मिल पाया है । इसके अतिरिक्त प्रखंड में कई अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड एवं पैथ लैब चलने की सूचना मिलि है जिसका शिघ्र ही जांच कर विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी ।
0 Comments