जिप प्रतिनिधि ने मैट्रिक परीक्षा के जिला टॉपर छात्र को किया सम्मानित

किशनगंज/इमरान हाशमी

 बिहार माध्यमिक परीक्षा 2023 में जिला टॉपर एवं बिहार में टॉप 10 रैंक लाने वाले छात्र शाद नक़ी को जिला परिषद इमरान आलम ने बहादुरगंज कोचिंग सेंटर में जाकर शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर किया सम्मानित और दी बधाई, इस दौरान जिला परिषद  प्रतिनिधि इमरान आलम ने बताया की शाद नकी ने


बिहार माध्यमिक परीक्षा में 500 में से 476 अंक लाकर जहां जिला टॉपर बनने का ख़िताब अपने नाम दर्ज कराया। वहीं +2 रसल हाई स्कूल बहादुरगंज में प्रथम स्थान लाकर स्कूल का भी नाम रोशन किया है

जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की हमारे बच्चों में गुणवत्ता की कमी नहीं है, शर्त है उसे निखारा जाए एवं सुविधा दी जाय। मौके पर छात्र शाद नकी के माता-पिता सहित स्कूल और कोचिंग के सभी शिक्षकों को भी उन्होंने बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post