प्रखंड परिसर में बने भवन को खाली करवाने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने दिया आवेदन

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व के प्रखंड परिसर में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि वार्ड सदस्यों ने अपने अधिकार कि लड़ाई लड़ने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को वार्ड सदस्य संघ पूर्णिया के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मेहता के नेतृत्व में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के दर्जनों वार्ड सदस्य ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व अमित आनंद को सौंपा


वार्ड सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग किया है कि प्रखंड परिसर में विधान पार्षद दिलीप जयसवाल के द्वारा जनप्रतिनिधियों के लिए बनाए गए भवन को अभिलंब खाली कर त्रिस्तरीय पंचायत राज के जनप्रतिनिधि वार्ड सदस्यों को हस्तांतरित किया जाए

वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मेहता ने कहा कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत 14 पंचायत आते हैं जिसमें महिला वार्ड सदस्या भी है जिसे प्रखंड आने के बाद बैठने मीटिंग करने वह शौचालय सहित अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है,जिसको लेकर सभी वार्ड नं एकजुट होना शुरू कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post