किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़
टाउन थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को रिमांड पर लिया है।मालूम हो की शहर मे लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक फैलाने वाले दो शातिर चोर को पुलिस ने 72 घंटे के रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं
मालूम हो की धर्मगंज मझिया रोड निवासी शातिर चोर अंकित राय व शिबू साह ने शहर में घटित कई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और अपने गिरोह के सदस्यों का नाम भी उजागर किया है
धर्मगज निवासी इन शातिर चोरों के घर से पुलिस ने बीते दिनों चोरी के 203 सामान बरामद किया था।जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। इनकी गिरफ्तारी के बाद चोरी की दर्जनों घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है