मधेपुरा/सिटी हलचल न्यूज़
मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तमौट परसा में मंगलवार की रात्री आपसी रंजिश मे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वही दूसरा भाई बाल बाल बचा। बताया गया कि तमौट परसा के वार्ड आठ निवासी अभिनंदन यादव का छोटा पुत्र मोहन कुमार (25) और बड़ा पुत्र संदीप कुमार उर्फ बौआ कुमारखंड बाजार स्थित मवेशी अस्पताल के सामने मां पैथलैब चलाता था। मंगलवार की रात्री करीब नौ बजे पैथलैब बंदकर घर लौट रहा था। इसी दौरान जोरगामा होकर तमौट परसा जाने वाली सड़क पर पंचायत सीमा समीप बाँसबिट्टी निकट पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी
घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन तेज करते हुए दो लोगो को तत्काल हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। वही पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।कुमारखंड स्थित सीटीलैब मे टेक्नीशियन का काम करता था। काम के एवज मे कम पैसा मालने के कारण जनवरी माह मे मोहन ने खुद का पैथलैब शुरू किया। अपना लैब खोलने के बाद से मोसेरा भाई सीटीलैब के औनर संजय कुमार द्वारा मानशिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। बार बार लैब बंद करने की चेतावनी दी जा रही थी। इतना ही नही लैब नही बंद करने पर जान से मारने की धमकी मोहन को दिया जा रहा था। वही परिजनो ने सीधे तोर पर मौसेरे भाई संजय कुमार पर हत्या कराने का आरोप लगाया है
मोहन की निर्मम हत्या से गांव का माहौल गमगीन है। कमाउ पुत्र के हत्या हो जाने से मां - पिता सहित परिजनो पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणो का कहना था कि मोहन सरल स्वभाव का लड़का था। साथ ही काफी मेहनती व संघर्षशील युवक था। जिसके बल पर पांच सदस्यी परिवार का भरण पोषण निर्भर था। मोहन की हत्या ने पूरे परिवार को गहड़े सदमे मे डाल दिया है। बहड़हाल पुलिस आरोप सहित विभिन्न बिन्दुओ पर जांच मे जुटी है। बुधवार को मृतक के बड़े पापा भागवत यादव के द्वारा मुख्गानी दिया गया।