कोसी शिक्षक निर्वाचन में महागठबंधन की हुई जीत भाजपा हुई फिसड्डी

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

बिहार विधान परिषद चुनाव में कोसी शिक्षक निर्वाचन सीट पर जदयू ने जीत हासिल की है। यहां पर पूर्व एमएलसी शारदा सिंह के बेटे और जदयू उम्मीदवार डॉ. संजीव कुमार सिंह ने जीत दर्ज किया। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी को मात दी है, वही भाजपा ने रंजन कुमार तीसरे नंबर पर सिमट कर रह गए। डॉ. संजीव को 8692 मत प्राप्त हुए। जबकि दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय डॉ. योगेंद्र महतो 2142 मत मिला। वही भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार को 599 मत मिला


इधर, सारण शिक्षक निर्वाचन सीट पर प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार आफाक अहमद ने जीत हासिल की। उन्होंने महागठबंधन (सीपीआई) के उम्मीदवार आनंद पुष्कर को मात दी।गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम वरीयता में 7 हजार मतों की गिनती पूरी हुई। काउंटिंग में भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीवन कुमार को 2941 वोट मिला। वहीं जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह को 1604 वोट प्राप्त हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post