केरल में मजदूरी करने गए मीरगंज के युवक की मौत

आलोक प्रकाश भारती की रिपोर्ट

पूर्णियां : धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज थाना क्षेत्र के राजघाट गरेल के वार्ड संख्या 10 संझाघाट गांव निवासी युवक के केरल के भंडारा में छत से गिर कर मृत्यु की सूचना मिलते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया है। अपने परिवार के होनहार पुत्र सिकेन्दर कुमार उर्म 20 बर्ष के मृत्यु से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक की मां यशोदा देवी IMC बिजनेस के रुबी स्टार हैं । कल से बेसुध बनी हैं जब जब होश आती है कि चिल्लाने लगती है ‌


शव बुधवार संध्या पहुंच गया । जहां युवक का अंतिम संस्कार किया गया । ज्ञातव्य हो कि 5 मार्च को अपने चचेरे चाचा वह चचेरे भाई के साथ कमाने के लिए केरल गये थे ‌। मिली जानकारी के अनुसार संझाघाट निवासी बेचने महतो संझला पुत्र सिकेन्द्रर का मंझला पुत्र था । 2 अप्रैल को करीब 12 बजे दिन में दो मंजिला इमारत से गिरने पर युवक की मौके पर ही मौत हो गया।मृतक के साथ गिरा दूसरा युवक केरल में ही इलाजरत है

जब से परिजन को मोबाइल पर सूचना मिली कि गांव में हाहाकार मच गया वहीं दूसरी ओर IMC बिजनेस के लीडरों का आने जाने का तांता लगा रहा है।जदयू प्रदेश महासचिव किसान एवं सहकारिता सुबोध चौहान , पंचायत मुखिया पूनम देवी , पंचायत समिति सदस्य रंभा देवी , सरपंच पंचम साह , वार्ड सदस्य दयाल महतो आदि ने अंचल पदाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post