पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
वार्ड नंबर 24 नगर निगम पूर्णिया के पंचायत भवन लाइन बस्ती में समाज के लोगों के साथ बैठक की गई। बैठक वार्ड पार्षद राखी देवी की अध्यक्षता में बैठक की गईं। बैठक में स्मैक जैसी खतरनाक नशा को रोकने के लिए विचार विमर्श किया गया
वही पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि स्मैक के कारण आए युवा किसी ना किसी घटना को अंजाम देते हैं जिसके कारण आम लोग परेशान रहते हैं । स्मैक के कारण आने वाली पीढ़ी खराब हो रही है घरेलू हिंसा, मारपीट,लूटपाट, चोरी,गोलीकांड की घटना बढ़ती जा रही है। स्मैक जैसी नसा घरेलू उद्योग का रूप ले रहा है
इस सभी बात को लेकर समाज के लोगों द्वारा बैठक बुलाई गई थी जिसमें दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण वार्ड पार्षद मौजूद थे। सभी लोगों ने बैठक में संकल्प लिया कि हर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और स्मैक ना पीने की सलाह देंगे।